शिमला के लालपानी में चल रही राष्ट्रीय रोलर नेटिड बॉलप्रतियोगिता संपन्न
विजेंद्र चौहान न्यूज़ लाइव7 शिमला : तीन दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय रोलर नेटिड बॉल प्रतियोगिता का राजधानी के राजकीय आदर्श छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में आज समापन हो गया है। जिस में डा0 हरीश कुमार डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन हिमाचल प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 12 मई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के 250 से ज्यादा महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में केरला ने पहला स्थान हांसिल किया। जबकि द्वितीय स्थान तामिलनाडु व हरियाणा और राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर पहले, केरला दूसरे और हिमाचल प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता सब जुनियर , जुनियर और सीनियर महिला और पुरुष में खेली जाती है। मालुम हुआ है कि प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन 10-11 मई को शिमला में किया गया था । इस मौके पर सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश संतोष चौहान व प्रिंसीपल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी पवन कुमार सोनी भी मौजूद रहे।