चौपाल में युवक की ढांक से गिर कर मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
न्यूज़ लाइव7 चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत टिक्करी में एक युवक की गिरने से हुई मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील नेरवा के अंतर्गत पंचायत नेवल टिक्करी के गांव झुंगल में एक युवक की गिरने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय अनिल पुत्र बेली राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक घर के पास ही किसी के घर गया हुआ था। सुबह तड़के युवक घर से बाहर निकला और पैर फिसलने के कारण लुढ़कता हुआ गहरी खाई में जा गिरा। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुबह जब परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस की जानकारी नेरवा पुलिस को भी। दी। सूचना मिलते ही नेरवा थाने से हैड कांस्टेबल भोपिंद्र ठाकुर पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया,जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के आकस्मिक निधन से संपूर्ण नेवल क्षेत्र में शोक की लहर है। मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।