सिरमौर की नौहराधार स्थित स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शाखा ने दिलाया 50 लाख का क्लेम,परिजनों ने जताया आभार
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नौहराधार : सिरमौर जिला के अंतर्गत तहसील नौहराधार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की स्थानीय इकाई ने फरवरी माह में 50 लाख रुपये की बीमा राशि का क्लेम दिया। बता दें कि 4 जनवरी को नौहराधार के युवा प्राथमिक शिक्षक अभयजीत सिंह का आकस्मिक निधन हो गया और वे अपने पीछे बजुर्ग माता-,पिता ,पत्नी व दो छोटे-छोटे बेटे को छोड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त शिक्षक परिवार का एक मात्र सहारा थे। उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ऐसे में परिजनों के लिए एक खुशखबरी आई,जिसमें नौहराधार स्थित प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा के अधिकारीयों ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर उन्हें बीमा पॉलिसी की जानकारी दी और कहा कि अभयजीत सिंह ने बीमा पालिसी के तहत उनका 50 लाख रुपये का बिमा करवाया है। बैंक में कार्यरत बीमा अधिकारी अशोक शर्मा ने पीड़ित परिवार से नॉमिनी की पूरी डिटेल लेकर प्रामेरिका लाइफ इन्सुरेंस कंपनी में जमा करवा कर 15 दिनों के भीतर क्लेम सेटल करवाया। शाखा प्रबन्धक श्याम सिंह ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस दुःख की घड़ी में बैंक शाखा पीड़ित परिवार के साथ है। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि
उनके निधन से केवल परिजनों को ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग सहित समूचे क्षेत्र ने मेहनती,ईमानदार और कर्मठ अध्यापक को खोया है,जो क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत शिक्षक के परिजनों ने शाखा प्रबंधक श्याम वर्मा, ज्योति प्रकाश और पंकज चौहान का आभार जताया है।