उपमंडल के कुलग में चूड़ेश्वर सेवा समिति की नई इकाई का गठन,सुरेंद्र प्रधान व नरेश शर्मा(नीशू)को महासचिव की कमान
ब्यूरो न्यूज़ लाइव7 कुपवी : उपमंडल कुपवी के अंतर्गत कुलग में स्थानीय लोगों की एक बैठक नम्बरदार दिलीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे चूड़ेश्वर सेवा समिति की नई इकाई का गठन किया गया। बैठक में सुरेंद्र शर्मा को इकाई का सर्वसम्मति से प्रधान व नरेश(नीशू) शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया। बता दें कि चूड़ेश्वर सेवा समिति की सोलन,शिमला सिरमौर व उत्तराखंड में 45 इकाइयां कार्य कर रही है जिसमे पंजीकृत सदस्यों की संख्या पांच हजार से अधिक है। यह जानकारी केंद्रीय समिति के महासचिव ग्यारसिंह नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड में शिरगुल महाराज की काफी मान्यता है। यही वजह है कि समिति में पंजीकृत सदस्यों की संख्या इतनी अधिक है। उधर कुलग में हाल ही में बनी इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग व परामर्श के बाद इस इकाई का गठन किया गया है।