चौपाल में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला मकान जलकर राख
व्यूरों न्यूज लाइव7 चौपाल : उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत माटल के खफरौना अचानक आग लगने से एक भवन के जलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद 2 बजे उपरोक्त ग्रामीण सीता राम ठाकुर पुत्र स्व०परमानंद का दो मंजिला भवन अग्नि की भेंट चढ़ गया जिससे छह कमरे व उसके भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो आग पहले घर के आसपास घासनी वह झाड़ियों में लगी, जिसके बाद हवा के कारण आग बहुत ज्यादा बेकाबू हो गई । जैसे ही मकान में आग लगने की सूचना ग्राम वासियों को मिली तो स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन हवा के चलते आग बेकाबू हो गई । सीताराम के पुत्र सन्नी ने बताया कि दो मंजिला मकान लकड़ी से बना था। हालांकि इस आग जनी में कोई हताहत नही हुआ है। आग की भेंट चढ़ा यह मकान कुछ समय पहले ही बन कर तैयार हुआ था,जिसके चलते अभी कोई भी इसमें नहीं रहता था, प्रभावित व्यक्ति सीताराम ठाकुर अपने परिवार सहित माटल गांव में बने पुश्तैनी मकान में ही रहते थे। जब लोग घर मे बैठ कर शिवरात्रि पर्व मनाते हुए तरह तरह के पकवान बना रहे थे उस समय सीता राम का परिवार घर में लगी लपटों को बुझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन नाकाम रहा,देखते ही देखते सब कुछ स्वाहा हो गया। आगजनी में सीतराम ठाकुर का लाखों का नुकसान होने की जानकारी है।