अनुसूचित जाति संगठन चौपाल ने सहायता के लिए बढ़ाए हाथ
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : उपमंडल के थरोच पंचायत के गांव कुटागन (थाची) निवासी रमेश चंद बीते पांच वर्षों से बीमार चले है। बता दें कि पांच वर्ष पूर्व एक वाहन दुर्घटना में वे चोटिल हो गए थे, ईसके उपरांत उनके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। जिसके चलते उनकी देखरेख के लिए दो परिजनों को सदैव तत्पर रहना पड़ता है। लगातार 5 वर्षों से उनका इलाज चला है लेकिन बावजूद इसके उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहनत मजदूरी से अपना जीवन बसर करने वाले रमेश के परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट चुका है कि पैसे के अभाव में ईलाज के लिए भी वे मोहताज हो गए है। परिवार के लोगों का कहना है कि रमेश के इलाज के लिए हर माह दस हजार रुपए खर्च होते है। बार बार आग्रह के बावजूद प्रशासन व नेताओं से अभी तक पीड़ित को एक लाल पैसे की सहायता नही मिली है। लेकिन आज इस असहाय की सहायता के लिए चौपाल अनुसूचित जाति संगठन आगे आया है। चौपाल के कार्यवाहक अध्यक्ष संतराम गाजटा, महासचिव जीत सिंह नेहटा, कोली समाज के अध्यक्ष हरी चंद डोगरा, महासचिव धनीराम डोगरा, उप प्रधान भरानू पांशुराम, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा रमला रांटा, चांजू पंचायत के पूर्व प्रधान रमेश नेहटा व पूर्व प्रधान रुसलाह रमेश कश्यप ने पीड़ित के घर जाकर उनसे मुलाकात की तथा उनका कुशल क्षेम जाना और सभी की ओर से तीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही सरकार व प्रशासन से भी मदद दिलाने के आश्वासन की बात कही है। इसके साथ साथ अनुसूचित जाति संगठन ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे इस गरीब और असहाय की सहायता के लिए आगे आएं। जो भी व्यक्ति रमेश चंद की मदद करना चाहता है वे इस ( Google pay no ..78073-57272 ) पर संपर्क करें।