चौपाल के मड़ावग में भीषण अग्निकांड तीन मंजिला मकान जलकर राख।
चौपाल के मड़ावग में भीषण अग्निकांड तीन मंजिला मकान जलकर राख।
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल: विकास खंड चौपाल के अंतर्गत मड़ावग में मंगलवार मध्य रात्रि को भीषण अग्निकांड की एक घटना सामने आई है। इसमें मड़ावग बाजार में एक तीन मंजिला मकान में आग भड़क गई। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लकड़ी के इस मकान में कुछ वर्षों तक एक निजी स्कूल संचालित होता था जिसे कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया था तथा अब यह मकान बिल्कुल खाली था। जिसमे रात करीब 11:50 बजे अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग चौपाल की दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरन्त मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो चुका था, बावजूद इसके गनीमत यह रही कि अग्निशमन की टीम ने आसपास के मकानों को बचाने में कामयाबी हासिल की। उधर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मालूम हुआ है कि आग की भेंट चड़ी यह संपत्ति मड़ावग क्षेत्र के कलेट परिवार की थी।