
परिचालक को मिला बस में पैसों से भरा पर्स
परिचालक को मिला बस में पैसों से भरा पर्स
चौपाल : आज पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के झगड़े तक हो जाते है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके मालिक तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करते है। इन्हीं की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। ऐसा ही एक मामला शिमला जिला के चौपाल में सामने आया है, जिसमे 16 अगस्त को चौपाल से लाणी बमटा वाया नेरवा बस संख्या एच0पी 63ए- 4622 में सीट नo 2-3 के निचे पैसों से भरा एक पर्स बस परिचालक सुरेश कुमार शर्मा को मिला है ईसमें कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भी है और पर्स के भीतर एक महिला और एक पुरुष का यात्रा पत्र भी प्राप्त हुआ है।
इस यात्रा पत्र में चौपाल से नकोड़ा पुल दर्शाया गया है। जिस भी महिला या पुरूष का यह पर्स गिरा हो वे दूरभाष न0 : 9805130564 व 7018617071/ पर संपर्क कर पर्स में रखे पैसों व दस्तावेजों का विस्तार से विवरण दे व पैसों से भरे पर्स को ले जाएं।