विधायक हरीश जनारथा ने की मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट
राजपूत राज त्यागी शिमला : विधायक हरीश जनारथा ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी है। इस अवसर पर शिमला शहरी के विधायक जनारथा बोले कि उन्हें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों के सपनों को पूरा करना है।
आज शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने विधायक और सबसे युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट की और सभी पदाधिकारियों से जो सचिवालय में बैठे हैं उन्हें बधाई देकर शिष्टाचार भेंट की। और इस खास अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ता भी विधायक हरीश जनारथा के साथ मौजूद रहे। इस मौके सभी युवा कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट मंत्री का पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दी है तथा विश्वास जताया है कि मंत्री बनने के बाद उनके कार्यकाल में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।