
चौपाल देहा सड़क पेड़ गिरने से अबरुद्ध, बिजली भी हुई ठप
चौपाल देहा सड़क पेड़ गिरने से अबरुद्ध, बिजली भी हुई ठप
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : देहा से चंबी के बीच सड़क फिर अवरुद्ध,बिजली भी ठप।ठेकेदार की लापरवाही का फल भुगत रहा है पुरा चौपाल।देहा से खिड़की के बीच शिमला चौपाल मुख्य सड़क में ठेकेदार ठेकेदार द्वारा की गई बेतरतीब कटिंग के चलते आए दिन न केवल सड़क अवरुद्ध हो रही है बल्कि हर रोज बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। बताते चलें कि ठेकेदार के द्वारा कटिंग करते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ों को खोखला कर दिया गया था जो बरसात के दिनों में लगातार गिर रहे हैं जिसके चलते न केवल आए दिन इस सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है बल्कि देवदार के पेड़ सड़क के साथ गुजर रही 22 केवी विद्युत लाइन को भी क्षति पहुंचा रहे हैं जिससे चौपाल क्षेत्र के हजारों विद्युत उपभोक्ता उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
सूत्रों की माने तो ठेकेदार द्वारा यह कटिंग बिना फॉरेस्ट क्लियरेंस के की ही की गई है। स्थानीय समाजसेवी द्वारा जब यह मामला वन विभाग के सामने उठाया गया तो कुछ समय के लिए यह कार्य लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए बंद किया गया परंतु परंतु ठेकेदार ने अपने रसूख के चलते सारा मामला दबा दिया गया और कुछ समय बाद बाद में यह कटिंग बदस्तूर जारी रही जिसका खामियाजा आए दिन चौपाल की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क पर बार बार मलवा व पेड़ गिरने से जहाँ लोकनिर्माण विभाग, बिजली विभाग व वन विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है वही वाहन चालकों व बिजली के उपभोक्ताओं को परेशान का सामना करना पड़ रहा है।