चौपाल की बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन,दिल्ली के संसद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लेगी भाग
नेताजी अमृत काल के युग मे जीवन और विरासत’ विषय पर होगा कार्यक्रम चौपाल : दिल्ली के संसद भवन में नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए चौपाल की बेटी का प्रदेश स्तर की स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। बता दें कि उपमंडल की सरैन पंचायत के शिलान गांव की बेटी प्रिया भिखटा ने इस उपलब्धि को हांसिल कर चौपाल का नाम रोशन किया है। जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने कहा कि 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में देशभर के 27 युवाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान इन प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का मौका भी मिलेगा। संसद के केंद्रीय सभागार में प्रतिभागियों को नेताजी के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलेगा। गौर रहे कि इस कार्यक्रम का विषय ‘नेताजी अमृत काल के युग मे जीवन और विरासत’ होगा।
जिला युवा अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के प्रत्येक जिला से एक नाम प्रदेश स्तर पर भेजा जाना था। जिला स्तर की स्पर्धा में शिमला जिला से एक नाम राज्य स्तर पर भेजा जाना था। इसी के तहत जिला स्तर की स्पर्धा में शिमला जिला से इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व के लिए चौपाल तहसील की सरैन पंचायत की प्रिया भिखटा का चयन किया गया है। प्रिया के चयन से पूरे उपमंडल में खुशी का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने उसे प्रदेश स्तर की स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी है।