फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं क्लचरल क्लब नेरवा की तीन जनवरी को होगी बैठक
नेरवा में कब होगी 23वीं चलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता बैठक में लिया जाएगा निर्णय
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 नेरवा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय महाविद्यालय नेरवा के प्रांगण में 23वी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब नेरवा द्वारा किया जाना है। जिसके चलते इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के उद्देश्य से 3 जनवरी को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक का आयोजन पंचायत घर नेरवा में मंगलवार को ठीक 11 बजे होगा। यह जानकारी फ्रेंड्स एवं क्लचरल क्लब नेरवा के महासचिव जयलाल परसाइक ने दी। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यो और पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इस बैठक को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। प्रतियोगिता कब शुरू होगी इसका निर्णय बैठक में लिया जाएगा।