नेरवा के रोहाना में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत,एक गंभीर घायल
नेरवा के रोहाना में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत,एक गंभीर घायल व्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : चौपाल में हो रहे हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। लगातार दूसरे दिन चौपाल में सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल के अंतर्गत तहसील मुख्यालय नेरवा से 27 किलोमीटर दूर नेरवा पांवटा मुख्य मार्ग के मध्य रोहाना नामक स्थान के पास एक स्विफ्ट कार एचपी 08A-6045 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कार में दो लोग सवार थे,जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने घायल दोनो युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सीविल अस्पताल नेरवा लाया जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।हादसे में जान गवाने वाले व्यक्ति की पहचान बंसी राम(42) पुत्र शमा राम गांव धमरोली डा0 बौहर के रूप मे हुई है, जबकि घायल व्यक्ति में बालक राम(28) पुत्र तुलसीराम गांव धमरोली डा0 बौहर तहसील चौपाल शामिल है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह चौधरी ने मृतक के परिजनों को दस हजार व घायल को पांच हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की। उधर घटना की सूचना मिलते ही नेरवा थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए थे,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।सड़क हादसे पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा व पूर्व विधायक डा0 सुभाष चंद मंगलेट ने दुख प्रकट किया।