हृदय गति रुकने से शिक्षिका की मौत,क्षेत्र में शोक की लहर
हृदय गति रुकने से शिक्षिका की मौत,क्षेत्र में शोक की लहर
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : हामल परगना की खादर पंचायत से संबंध रखने वाले मेला राम शर्मा की धर्मपत्नी शकुंतला शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वे शिक्षा विभाग में सेवा दे रही थी और नेरवा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरानु में कार्यरत थी। जानकारी के अनुसार पिछले कल उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी व आज प्रातः उन्हें सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया और वहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें उपचार दिया जा रहा था,लेकिन चिकित्सको की कोशिश के बावजूद वीरवार प्रातः 9 बजे के आसपास उनकी मृत्यु हो गई। शकुंतला देवी मूलता हामल क्षेत्र की खादर पंचायत की रहने वाली थी, उनकी प्रारंभिक शिक्षा खादर व सरेन से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके चेहरे पर अक्सर मुस्कराहट रहती थी । उनके आकस्मिक निधन से पूरे हामल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । इतना ही नही इस हृदय विदारक घटना पर विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा, पूर्व विधायक डा0 सुभाष चंद मंगलेट, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा व विजट महाराज के भंडारी प्रदीप भंडारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सवेदना प्रकट की है।