छराबड़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा 3 की मौत
छराबड़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा 3 की मौत
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला: एनएच 05 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया,जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घनाग्रस्त कार में कुल तीन लोग सवार थे। बता दे कि छराबड़ा के हसन वैली के पास पिछले कई दिनों पहले एक ट्रक पलट गया था ,जिसे प्रशासन ने उसे वहां से हटाना उचित नही समझा, लेकिन आज फिर उसी जगह पर एक और ट्रक हादसे का शिकार हो गया और सामने से आ रही गाड़ी उसकी चपेट में आ गई जिसमे 3 लोगो की जान गई है ,हादसा इतना भयानक था कि तस्वीरे भी देखने लायक नही है ,बीच सड़क में यह हादसा होने से सड़क के दोनों ओर जाम की लंबी कतारें लग गयी है। हादसे के बाद लोग लोहे की रॉड को लेकर वाहनों के बीच फसे व्यक्तियों को बाहर निकालने का प्रयास करते नजर आए ,इस हादसे में गाड़ी संख्या एच पी 08 ए 2742 में सवार लोग काल का ग्रास बने है। मालूम हुआ है कि चौपाल नम्बर की गाड़ी शिमला से ठियोग की ओर आ रही थी और छराबड़ा से ढली की ओर जा रहा भारी भरकम ट्राला अनियंत्रित हो गया तथा छोटी गाड़ी पर चढ़ गया,पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि गाड़ी में चार लोग सवार है। लेकिन कुछ देर बाद साफ हो गया कि गाड़ी मे 3 लोग ही सवार थे,इस हादसे में पहले दो लोगो ने दम तोड़ दिया और थोड़े समय के बाद तीसरे घायल ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा पूरी तरह से टल सकता था,अगर घटनास्थल पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को निकाल दिया होता, प्रशासन की लापरवाही की बजह से आज 3 लोगो की जान चली गई।