मंडी में दर्दनाक हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग मलबे में दबे।
मंडी में दर्दनाक हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग मलबे में दबे।
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 मंडी: जिला मंडी के गोहर विकास खंड के अंतर्गत काशण में भूस्खलन के कारण पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर जमींदोज़ हो गया है। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर प्रधान खेम सिंह सहित परिवार के आठ लोग दबे हैं। स्थानीय लोग जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगो को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हांलाकि प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, लेकिन सड़क अबरुद्ध होने के चलते खबर लिखे जाने तक वे मौके पर नही पहुंच पाए थे। बता दें कि यूं तो पूरे प्रदेश में बरसात ने कहर बरपाया है लेकिन चंबा, मंडी व कुल्लू में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, इसको देखते हुए 20 अगस्त को चंबा के कुछ स्थानों पर जबकि संपूर्ण मंडी जिला में मौसम के अलर्ट के चलते छुट्टी कर दी गई है।