
चौपाल बाजार में महिला का पर्स गुम, लगाई लौटाने की गुहार
चौपाल बाजार में महिला का पर्स गुम, लगाई लौटाने की गुहार
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल : बीरवार को चौपाल बाजार में एक महिला का पर्स गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रीना देवी सीनियर एसिस्टेंट बिजली विभाग नेरवा निजी कार्य से चौपाल आई थी कि बीरवार 11 बजे चौपाल बाजार में उनका पर्स गुम हो गया,हालांकि उन्होंने खोजने की काफी कोशिश की,लेकिन नाकाम रही। जानकारी के अनुसार गुम हुए पर्स में नगद राशि के अतिरिक्त एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज शामिल है। उन्होंने आग्रह किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को यह पर्स मिलता है तो दूरभाष न0…9805268055 व 9805825595 पर संपर्क करें।