अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल रहा ओवर ऑल चैंपियन
अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल रहा ओवर ऑल चैंपियन
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 : शिक्षा खंड चौपाल के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवत में चल रही चार दिवसीय 19 वर्ष से कम उम्र के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खो-खो को छोड़ बाकी सभी मुकाबलों में प्रथम स्थान अर्जित किया।
उत्कृष्ट विद्यालय चौपाल ने कब्बडी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन,लोकनृत्य, समूहगान,एकल गान वाद्ययंत्र, भाषण व एकांकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के प्रधानाचार्य केवल चौहान ने अंडर -19 बॉयज प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर छात्रों व स्टाफ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों का यह प्रदर्शन सदैव याद रहेगा।