राजगढ़ का प्रकाश पुलबाहल से लापता, चौपाल पुलिस जांच में जुटी
राजगढ़ का प्रकाश पुलबाहल से लापता, चौपाल पुलिस जांच में जुटी
दिनेश शर्मा
लाइव7 पुलबाहल : उपमंडल चौपाल के थरोच के बाद बाहल परगना की जावग छमरोग पंचायत में एक व्यक्ति के गुम होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ तहसील के गांव सयारला निवासी प्रकाश चंद पुत्र जाति राम शर्मा 31 जुलाई रविवार सुबह घर से पशु छोड़ने डूंगा कंणसर (चूड़धार) के जंगल मे गए थे और शाम को घर वापिस नहीं लौटे। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर उन्हें खोजने की काफी कोशिश की,लेकिन जब कोई कामयाबी नही मिली तो इसकी सूचना पुलबाहल स्थित पुलिस चौकी में दी गई। जिसके उपरांत मंगलवार पूरा दिन पुलिस टीम के साथ जावग छ्मरोग की जनता ने प्रकाश चंद को खोजने की कोशिश की,लेकिन सफलता नही मिल सकी है, अभी भी सर्च अभियान जारी है इतना ही नहीं मालूम हुआ है कि थाना प्रभारी चौपाल भी पुलिस जवानों के साथ मौके पर के लिए रवाना हो गए है।
बता दें कि यूं तो प्रकाश चंद पुत्र जातिराम गांव सयारला डाकघर भुज्जल तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के रहने वाले है,लेकिन चौपाल उपमंडल के चूड़धार जंगल से लापता हुए है,इसलिए चौपाल पुलिस जावग छ्मरोग की जनता उन्हें खोज रही है।