नेरवा के पौड़िया में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
नेरवा के पौड़िया में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
व्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा 31 जुलाई : उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पौड़ियां के गांव कोटी में एक व्यक्ति के गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटी निवासी ध्यान सिंह शर्मा के घर पर सेवानिवृति पार्टी का आयोजन रखा गया था। ध्यान सिंह लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं,इसी के चलते उनके घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था । इस पार्टी में लोकनिर्माण विभाग नेरूवा के अन्य कर्मचारियों के साथ लोक निर्माण विभाग में तैनात डोजर चालक बेलीराम भी उपस्थित हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बेलीराम, ध्यान सिंह शर्मा के घर से कुछ दूरी पर कोटी सरांह सड़क में आज प्रातः मृत पाए गए, प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी मौत गिर कर हुई है। उधर घटना की सुचना मिलेते ही थाना नेरूवा से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया जा रहा है ।