♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के ब्यान पर भूतपूर्व सैनिकों ने जताई आपत्ति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के ब्यान पर भूतपूर्व सैनिकों ने जताई आपत्ति

व्यूरों news live7 नेरवा : भूतपूर्व सैनिक संगठन चौपाल की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष संतराम भिखटा की अध्यक्षता में नेरवा में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के उस ब्यान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध मे भाग लेने वाले सैनिक अपने आप को कोई बड़ा योद्धा न समझे,ये कोई युद्ध नही था,अपनी जमीन पर इस लड़ाई को लड़ा गया है। बैठक में उपस्थित सैनिकों ने कहा कि कारगिल युद्ध मे बहुत सी माताएं अपने जिगर के टुकड़े को, पत्नियां अपने सुहाग को, बहने अपने भाई को तथा अनेकों बच्चे अपने पिता को खो चुके है, इसके बावजूद भी कांग्रेस नेत्री का यह बचकाना ब्यान यह दर्शाता है कि राज महल में रहने वाले लोगों को क्या मालूम कि कारगिल की रणभूमि में हमारे वीर जवानों का किस तरह लहू बहा था। इतना ही नही पूर्व सैनिकों ने कहा कि यदि सांसद प्रतिभा सिंह को यह युद्ध इतना ही छोटा लगता था तो एक दिन के लिए ही सही अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को कारगिल की उस वीरभूमि पर भेजा होता,जहां खून की होली और गोलियों की बरसात हो रही थी। भूतपूर्व सैनिक संगठन चौपाल के महासचिव भगत राम गुंसाइक ने नसीहत देते हुए कहा कि युद्ध कोई भी छोटा या बड़ा नही होता है, युद्ध सिर्फ युद्ध होता है। रणभूमि में हर सैनिक मौत का कफ़न बांध कर उतरता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री को कारगिल वीरों के विरुद्ध की गई इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष, महासचिव के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष जगदीश सूद, उपाध्यक्ष राम लाल झरटा, सह सचिव अमर सिंह सहित दर्जनों भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000