भट्ठाकुफर में तेज रफ्तार ट्रक ने 20 गाड़ियों सहित एक दर्जन लोगों को रौंदा
भट्ठाकुफर में तेज रफ्तार ट्रक ने 20 गाड़ियों सहित एक दर्जन लोगों को रौंदा
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : शिमला की फल मंडी भट्टाकुफर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दर्जनों गाड़ियों और लोगो को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में 11 लोगो को गंभीर चोटे आई है, जबकि 20 से अधिक गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि घायलों को तुरंत आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेब से लदा ट्रक ढली की तरफ से आ रहा था और भट्टाकुफर में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को रौंदते हुए निकल गया। बेकाबू इस ट्रक ने 20 से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारी, कुछ गाड़ियों में लोग थे जिन्हें काफी चोटें आई है। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे खड़े लोगो को भी रौंद दिया। जिसमें दो नर्सिंग कालेज की छात्राओं के साथ साथ राह चलते अन्य लोग भी शामिल है, इसमे कई लोगो की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है जो अस्पताल में उपचाराधीन है। उधर ट्रक ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय की दीवार भी तोड़ दी और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुक्सान पंहुचाया। आइजीएमसी लाये गए मजदूरों ने जानकारी देते हुए कहा कि वे गाड़ी में पत्थर भर रहे थे तो ऊपर से एक ट्रक तेजी से गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आया और उनके कुछ साथियों को भी चपेट में ले लिया,जो चोटिल हुए है और उन्हें आइजीएमसी अस्पताल लाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनका कहना है कि यह हादसा ट्रक की ब्रेक फेल होने से हुआ है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक डाइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।एसपी शिमला मोनिका ने मामले की पुष्टि की है।