प्रदेश व चौपाल की राजनीतिक तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से हुई विस्तृत चर्चा
प्रदेश व चौपाल की राजनीतिक तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से हुई विस्तृत चर्चा
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 : हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत मे होने वाले विधानसभा के आम चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने कमर कस ली है । यूं तो पूरे राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है लेकिन चौपाल में कांग्रेस पार्टी के तेजी से बनते बिगड़ते राजनीतिक समीकरण चर्चा का विषय बने है। चौपाल में कांग्रेस पार्टी के तीन दिग्गज नेता एक ओर जहां जन सम्पर्क के तहत क्षेत्र की जनता से आशिर्वाद की अपील कर रहे है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश हाई कमान से लेकर दिल्ली तक टिकट के लिए अपनी गोटियां फिट करने में लगे है। गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले चौपाल के हामल क्षेत्र से सबंध रखने वाले युवा नेता सुरेंद्र शर्मा पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए है, इस मौके उन्होनें राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की तथा कुछ महीनों के बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल और चौपाल की राजनीतिक परिस्थितियों, चुनाव की तैयारियों और निकट भविष्य में आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने में रणनीतिक तौर पर आगे बढ़ने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शर्मा बीते एक दशक से राय बरेली विधानसभा क्षेत्र में समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे है। सुरेंद्र शर्मा ने न्यूज़ लाइव 7 से हुई विशेष बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से लगभग 3 घंटे तक मुलाकात हुई, जिसमे उन्होंने हिमाचल की राजनीति पर सकारात्मक चर्चा की।