शिमला जिला के चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने की आत्महत्या
शिमला जिला के चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने की आत्महत्या
न्यूज़ लाइव 7 व्यूरो चौपाल : पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत में नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी के अनुसार गोपाल बहादुर (23) उर्फ टोका अपने माता पिता व पत्नी के साथ देवतल निवासी राजेंद्र उर्फ राजू के पास काम करता था कि बीते कल उसने पेड़ मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चौपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुची। पुलिस के अनुसार मामले में दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में मालूम हुआ है कि मृतक गोपाल अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था। पुलिस हर पहलुओं की जांच गंभीरता से कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल राज कुमार ने कर दी है।