कुपवी उपमंडल के गवाय गांव में एक व्यक्ति की गिरने से मौत ग्रामीणों का आरोप सड़क होती तो बच जाती जान
कुपवी उपमंडल के गवाय गांव में एक व्यक्ति की गिरने से मौत ग्रामीणों का आरोप सड़क होती तो बच जाती जान
न्यूज़ लाइव7 व्यूरो चौपाल : कुपवी की ग्राम पंचायत बाबत की गवाही गांव में शुक्रवार को किरपापाराम (55) वर्ष अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे सड़क के अभाव में पीठ में उठाकर सिविल अस्पताल निरवाल आने के लिए सड़क तक पहुंचाया और वहां से वाहन में नेरवा ला रहे थे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से घायल किरपाराम ने दम तोड़ दिया, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के अभाव में 3 माह के भीतर यह दूसरी मौत है, इतना ही नहीं इससे पूर्व भी कई लोग समय से प्राथमिक उपचार न मिल पाने के कारण जान गवा चुके हैं। हालांकि ग्रामीण काफी समय से दुर्गम गांव गवाय के लिए सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं जो दशकों बाद भी पूरी नहीं हो पाई। इसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है उधर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गवाय गांव के लिए सड़क बनाने की मांग की है।