
शरारती तत्वों ने सड़क पर खड़ी गाड़ी के तोड़ डाले शीशे
शरारती तत्वों ने सड़क पर खड़ी गाड़ी के तोड़ डाले शीशे
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7चौपाल-चौकिया-झिकनीपुल मार्ग पर शरारती तत्वों ने सड़क पर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम लालपानी ने ग्राम बोधना के समीप दत्ता केंची पर सुबह पौने बारह बजे अपनी बोलेरो गाड़ी संख्या एचपी03सी-6711 खड़ी की और वह अपने जीजा अतुल गाजटा के बगीचे में काम करवाने गया और तीन घंटे बाद जब गाड़ी के पास लौटा तो गाड़ी के शीशे टूटे पाए। उसके पश्चात पुलिस थाना चौपाल में मामला दर्ज करवाया। उधर डीएसपी चौपाल राज कुमार ने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।