
28 फरवरी को बाधित रहेगी बिजली
28 फरवरी को बाधित रहेगी बिजली
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : बीते दिनों बर्फवारी और तूफान के कारण हुली से चौपाल आ रही मुख्य विद्युत लाइन पर देहा और चंबी के मध्य बीच जंगल मे कई जगहों पर पेड़ो के गिर जाने से टेढे हुए बिजली के खंबो को सीधा करने और ढीली हुई बिजली की तारों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते मुख्य लाइन पर विद्युत आपूर्ति सोमवार सुबह 10 बजे से शाम बजे तक बाधित रहेगी,विद्युत उपमंडल चौपाल और नेरवा के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल चंद्रसेन ने सहयोग की अपील की है।