![](https://newslive7.com/wp-content/uploads/2022/02/Screenshot_2022-02-18-22-37-41-71_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-511x470.jpg)
बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों को हल्की चोटें
चौपाल :तहसील मुख्यालय नेरवा से लगभग 5 किलोमीटर दूर नेरवा बजाथल सम्पर्क सड़क मार्ग पर बावडा नामक स्थान पर शुक्रवार शाम सात बजे एक बोलेरो कैंपर,संख्या एचपी -62 -28 40 बताई जा रही है बावड़ा के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फुट नीचे जा गिरी, वाहन में 5 लोग सवार थे,जिन्हें हल्की चोटें आई है ,सभी घायलों को प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है घायलों में गौरव पुत्र सालीग राम गांव जुबली, माई देवी पत्नी रामू राम गांव बावड़ा ,अंकेश पुत्र सीताराम गांव बावड़ा , हिमांशु घुंटा पुत्र सुरेंद्र घुंटा गांव घुंटाडी व वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपीचंद गांव बावड़ा शामिल है प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा विनय शर्मा द्वारा घायलों को तीन-तीन हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए।