सोलर स्ट्रीट लाईटों की दुधिया रोशनी से जगमगाएगी पौड़िया पंचायत
राजपूत राज त्यागी
चौपाल 3/12/2024 : विकासखंड चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़िया में मंगलवार 3 दिसंबर को बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर ने कुल 135 सोलर लाइट जरूरत मंद लोगों को बांटी। पौड़िया पंचायत प्रधान तपेंद्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत के लाभार्थियों को 135 सोलर स्ट्रीट लाइट खंड विकास अधिकारी चौपाल के हाथों से वितरित की गई है। बता दें कि पौड़िया पंचायत के सभी मंदिरों, अनुसूचित जाति के लोगों और जरूरतमंदों को ये सोलर लाइटें दी गई है। पंचायत में कुल 2 सौ परिवार है और सभी के घरों के सामने स्ट्रीट लाइट चमकती नजर आएगी और यह अपने आप मे एक उपलब्धि है। संभवता खगना के बाद पौड़िया दूसरी पंचायत है जहां पर इतनी सोलर स्ट्रीट लाइटें ग्रामीणों को वितरित की गई है। इसके लिए पंचायतवासियों ने प्रधान तपेंद्र मोहन शर्मा का आभार जताया है। इस मौके पीआई खंडविकास कार्यालय चौपाल पीएल चौहान, पौड़िया पंचायत उप प्रधान अशोक रांटा, बीडीसी सदस्य बॉबी चौहान व खादर पंचायत उपप्रधान दिनेश शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।