बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा सीमित नेरवा की नई कार्यकारिणी का गठन,अरविंद भिखटा बने अध्यक्ष
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 नेरवा : बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा नेरवा सीमित की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें समाजसेवी अरविंद भिखटा को अध्यक्ष,शिवपाल को उपाध्यक्ष तथा लायकराम शटाइक,जेयलाल चौहान व कंवर सिंह चौहान को सदस्य मनोनीत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभा मे चुनाव की प्रक्रिया 11 जनवरी 2024 से शुरू होकर 9 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ। यह समिती पांच वर्षों के लिए बनाई गई है। यह चुनाव पंजीकरण अधिकारी सुनील तंगडाइक (सभा सचिव) व निर्वाचन अधिकारी पृथ्वी सिंह चौहान(निरीक्षक सहकारी सभाएं चौपाल की देखरेख में संपन्न हुआ। समिती के अंतर्गत तीन पीडीएस की दुकानें, नेरवा,रेंजट व देइया में चल रही है। इसके साथ साथ सभा का पुराना भवन जो कि अस्पताल रोड मैन बाजार में स्थित है। जिसको बनाने हेतू ICDP से 50 हजार स्वीकृत हुए है। जिसको लेकर नई कार्यकारिणी जल्द कार्य शुरू करेगी।