♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी की धनराशि, 1244 करोड़ रुपए से अपग्रेड होंगे नेशनल हाईवे

ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला 29/02/2024 : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अपग्रेड करने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। केंद्र ने नेशनल हाईवे 205 के 1244.43 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। सोलन और बिलासपुर जिलों में नेशनल हाईवे पर पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन को अपग्रेड किया जाएगा। इसका लाभ शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के रूप में मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर कलार बाला गांव से नौणी चौक तक मौजूदा सडक़ को पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 1244.43 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे में होने वाले इस सुधार का लाभ समूचे हिमाचल को मिलेगा। सोलन और बिलासपुर से कांगड़ा, मंडी या शिमला की तरफ जाने वाले लोग आसानी से बिना समय गंवाए अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की इस सौगात से नेशनल हाईवे में और अधिक सुधार होने की संभावना है।
गौरतलब है कि नए साल में प्रदेश को मिली यह दूसरी सौगात है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेशनल हाईवे को जोडऩे वाली सडक़ों को अपग्रेड करने के लिए 152 करोड़ रुपए की मंजूरी दे चुके हैं। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद बरसात के दौरान सडक़ों को हुए नुकसान में भी सुधार हो सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह फैसला दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात के बाद लिया था। इस धनराशि को पीडब्ल्यूडी के माध्यम से ही उन सडक़ों पर खर्च किया जाएगा जो नेशनल हाईवे को जोड़ती हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल के सोलन और बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर कलार बाला गांव से नौणी चौक तक मौजूदा सडक़ को पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन में अपग्रेड करने के लिए 1244.43 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह मार्ग परियोजना शिमला, कांगड़ा, धर्मशाला और मंडी को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000