चौपाल के लिंगजार में भीषण अग्निकांड, मकान जलकर राख
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल : विकासखंड के अंर्तगत ग्राम पंचायत लिंगजार के “धकौना” में भीषण अग्निकांड के चलते एक मकान में आग लग गई जिस में 2 कमरे जल कर रख हो गए ये मकान गोपीचंद का है और लाखों का नुकसान हो चुका है इस हादसे में सभी सुरक्षित है आग लगने से पूरे मकान को बहुत नुकसान हो चुका है आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा कर इस मकान के कुछ कमरे जलने से बचा लिया। उधर बमटा पंचायत के अंतर्गत कशाह में एक घासनी मे आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेब के पेड़ों को भी नुकसान पहुचा है ।