
महिला आरक्षण बिल पास करने पर जताया आभार
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला : महिला आरक्षण बिल के पास होने पर कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव रिपना कलसाइक ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का मामला काफी समय से चला आ रहा था जिसे आखिर मंजूरी मिल गई है। रिपना ने कहा कि बिल पास तो हो गया है,धरातल पर कितना जल्दी उतर पाएगा यह आने वाला समय ही बताएगा। पंचायती राज में महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। विधानसभा और लोकसभा में भी 33% महिला कोटा का आरक्षण मिले इसका काफी समय से इंतजार है।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि इस बिल के लागू होने से राजनीति व समाज विकास में महिलाओं की सहभागिता और शक्ति और अधिक बढ़ेगी। सरकार के इस निर्णय का प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव ने स्वागत किया है।