सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर बीर सिंह राणा का निधन,शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिलाई : सिरमौर में शिलाई क्षेत्र से सबंध रखने वाले हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर वीर सिंह राणा (62) का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीर सिंह राणा ने बीती रात करीब दो-अढाई बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि 17 सितंबर से वे पीजीआई चंडीगढ़ में सांस की दिक्कत को लेकर उपचाराधीन थे।
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि राणा के निधन से गिरिपार क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है। भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की जा रही है। कोरोना काल में भी बीमारी के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती रहे। इसके बाद स्वस्थ होकर सामाजिक कार्यो में सक्रिय हो गए। जल शक्ति विभाग में कार्यरत रहने के दौरान वीर सिंह राणा ने कई योजनाओं पर कार्य किया है। शिलाई के साथ साथ संपूर्ण सिरमौर में इंजीनियर बीएस राणा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।