नेरवा शाल्वी नदी में डूबने से नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : नेपाली मूल के एक व्यक्ति की नेरवा शाल्वी नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद लगभग पौने दो बजे नेरवा में कंवर कॉम्प्लेक्स मैरिज हॉल के समीप एक युवक नदी में नहा रहा था कि अचानक नदी के बहाव में बहने लगे गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेरवा न्यू बस स्टैंड से बहता हुआ 3 सौ मीटर दूर ओल्ड बस स्टैंड 22 केवीए सब-स्टेशन के पास पहुंच गया, जहां पर उपस्थित लोगों ने पकड़ कर किनारे लाया। जहां से सिविल अस्पताल नेरवा ले जाया गया। बीएमओ नेरवा डा0 प्रेम चौहान ने न्यूज़ लाइव 7 को बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उपरोक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसकी सुचना नेरूवा पुलिस को दी गई । डूब कर मरने वाले युवक की पहचान अंकित कुमार पुत्र वीर बहादुर उम्र 18 वर्ष, c/o राजेंद्र कंवर भट्टिनाला नेरूवा के रूप में हुई है।