आपत्तिजनक स्थिति में महिला के साथ पाया गया पुलिसकर्मी, पंचायत प्रधान ने लगाए आरोप
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : उपमंडल चौपाल के अंतर्गत पुलिस चौकी पुलबाहल के चौकी प्रभारी पर थूंदल पंचायत प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी महिला के साथ अश्लील अवस्था मे पाए गए। इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान ने चौकी प्रभारी की शिकायत थाना प्रभारी चौपाल को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को रोशन लाल नाम का व्यक्ति पारिवारिक समस्या को लेकर एक महिला के साथ पंचायत प्रधान के पास पहुंचे। प्रधान ने उन्हें स्थानीय पुलिस चौकी पुलबाहल जाने की सलाह दी और वे दोनों वहां से चले गए। दूसरे दिन 7 जुलाई को सुबह रोशन लाल जख्मी हालत में पुलबाहल बस स्टैंड पर मिला।
प्रधान ने जानकारी दी कि रोशन लाल ने उन्हें बताया कि उसे पुलिस कर्मचारी ने किसी अन्य व्यक्ति से पिटवाया और उस महिला को अपने साथ रखा हुआ है। स्थिति को जानने के लिए थूंदल पंचायत प्रधान मौके पर पहुंची। जब उन्होंने वहां की हालत को देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। पुलिस कर्मी और एक अन्य व्यक्ति उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए और शराब भी पी रहे थे। प्रधान के पुछने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। थुंदल पंचायत प्रधान ने उचित कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी चौपाल के पास शिकायत दर्ज की है।