ढाई हजार एसएमसी अध्यापकों को पॉलिसी का इंतजार
ब्यूरो न्यूज़ लाइव7 शिमला : हिमाचल प्रदेश के हजारों एस एम सी अध्यापक प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उम्मीद लगाए बैठे है कि 18 जून को हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में स्थायी पालिसी का तोहफा देकर प्रदेश में कार्यरत 2500 एस एम सी अध्यापकों को बारह वर्षों के शोषण की मुक्ति देकर राहत प्रदान करेंगे। प्रदेश एस एम सी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने जारी यहां एक प्रेस नोट में बताया कि प्रदेश में वर्ष 2012 की पॉलिसी के तहत 2500 एस एम सी अध्यापकों की भर्ती की गई थी यह अध्यापक हार्ड और ट्राइबल एरिया में अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार उनके लिए कोई स्थायी पालिसी बनाने में असमर्थ रही है अभी तक उनके लिए कोई स्थायी समाधान नही निकाला गया है।