नेरवा के धनोट गांव में 1 दर्जन से अधिक परिवार प्यासे
राज त्यागी न्यूज लाइव7 चौपाल : नेरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपानी के गांव धनोट में पेयजल संकट गहरा गया है। जिसके चलते क्षेत्र के 13 परिवारों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पीठ में उठाकर पीने के लिए पानी ला रहे हैं। जैसे-तैसे लोग अपनी प्यास तो बुझा रहे है,लेकिन गौवंश के लिए पानी की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। दशकों पूर्व बनी बागना-सोयल दोची पेयजल योजना पूरी तरह से बुर्द हो चुकी है। कई मर्तबा विभाग से आग्रह किया गया लेकिन विभाग ने अभी तक ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते पेयजल समस्या कम होने के नाम नही ले रही है। स्थानीय व्यक्ति ओपी शुरटा, केवल राम,देवेंद्र और संतोष कुमार आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि काफी समय से इस पेयजल योजना पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है। जिसके चलते धनोट गांव में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रभावित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग मंडल नेरवा से आग्रह किया है कि बीते एक माह से गांव में आ रही पेयजल समस्या से निजात दिलाए। उधर इस बारे में जब न्यूज़ लाइव7 ने जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग व कनिष्ठ अभियंता विक्रम सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात मिल जाएगी।