नशेड़ियों का अड्डा बना नेरवा स्थित शवाला का हेलीपैड, स्थानीय लोगों की बढ़ी मुश्किलें
न्यूज़ लाइव7 (राज त्यागी) : तहसील मुख्यालय नेरवा से लगभग छह किलोमीटर दूर शवाला नामक स्थान पर लगभग एक वर्ष पूर्व हेलीपैड का निर्माण किया गया है। विकासखंड की ग्राम पंचायत पुजारली में बना यह हैलीपेड आज घूमने के लिए विख्यात हो चुका है। चौपाल उपमंडल के विभिन्न स्थानों से हर दिन दर्जनों लोग अपने परिवार के सदस्यों,रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आते है। इतना ही नही क्षेत्र के अनेकों स्कूल अपने छात्रों को शवाला हेलीपैड पर पिकनिक के लिए ले जाते है। बावजूद इसके कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस खुबसूरत स्थान की सुंदरता और महत्वता को धूमिल किया जा रहा है। क्षेत्रवासी जहां प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए जाते थे,उस जगह को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है। हेलीपैड के आसपास शराब की बोतलें डाली गई है। शवाला हेलीपैड धीरे-धीरे अपनी सुंदरता को खोता जा रहा है। यह स्थान अब घुमने का नहीं, शराबियों का अड्डा बन गया है। स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर रात-रात तक नशेड़ियों की पार्टी चलती रहती रहती है,शराब पीने के बाद नशेड़ी खुब हो-हल्ला करते है जिससे यहां की शांति भंग हो रही है। क्षेत्रवासियों ने एसडीएम चौपाल नारायण चौहान से गुहार लगाई है कि उपरोक्त नशेड़ियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाए।