नेरवा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9 छात्रों ने 440 से अधिक अंक किए अर्जित
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा के नौ छात्रों ने 440 से अधिक अंक अर्जित कर स्कूल के साथ साथ परिवार का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कला संकाय में मनीषा ने 500 में से 472, प्रजल मांटा ने 500 में से 458,शिवानी 500 में से 436, वाणिज्य संकाय, सौरव चौहान ने 500 में से 469, नंदिनी चौहान 500 में से 442 व स्मृति शर्मा ने 500 में 408 अंक अर्जित किए। जबकि विज्ञान संकाय में अनविशा ने 500 में से 453, संजय ने 500 में से 445 तथा रुद्र ने 500 में से 440 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में कुल 183 छात्र परीक्षा में बैठे,जिन में से 167 उतीर्ण हुए 7 छात्र अनुतीर्ण हुए और 9 की कंपार्टमेंट आई है। नेरवा स्कूल की छात्रा मनीषा ने 94 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान हांसिल किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।