भूमिका शर्मा ने झटका पहला स्थान, क्षेत्र में खुशी
न्यूज़ लाइव7 (राजपूत राज त्यागी) : सीबीएसई की दसवीं परीक्षा के परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल की छात्रा व उपमंडल मुख्यालय की ग्राम पंचायत खगना के गांव कशौल निवासी आकाशदीप शर्मा की बेटी भूमिका ने 94% अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान हांसिल कर संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया। बता दे कि भूमिका के दादा एल0आर शर्मा शिक्षा विभाग से ही प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए है, जबकि पिता आकाशदीप शर्मा भी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
उधर भूमिका की माता सीमा देवी ने कहा कि वे बचपन से ही पढ़ाई में अब्बल रही है। खाली समय मे किताबें पढ़ना उनका शौक है। न्यूज़ लाइव7 से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बिटिया का सपना डा0 बनकर गरीब,मजबूर और असहाय व्यक्ति की सेवा करना है। भूमिका की इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्य अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है।