विज्ञान अध्यापक संघ खंड चौपाल की बैठक नेरवा में संपन्न
विज्ञान अध्यापक संघ खंड चौपाल की बैठक नेरवा में संपन्न
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल : विज्ञान अध्यापक संघ खंड चौपाल की एक बैठक शनिवार को वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष बीरबल झगटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें खंड चौपाल के विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मनोज कुमार को अध्यक्ष, सोमेश शर्मा व प्रीतम शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुदर्शन चौहान को महासचिव,कर्म चौहान को कोषाध्यक्ष तथा भुवनेश्वर सिंह को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है।
उधर बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी सदस्य जिनके किसी भी ब्लॉक में संपर्क है वह ब्लॉक स्तर पर विज्ञान अध्यापकों को संगठित करने का प्रयास करेंगे। आगामी जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय चुनाव के लिए सदस्यता को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी बनाने के लिए अन्य ब्लॉक के अध्यापको को भी प्रोत्साहित करेंगे।