आशीष क्लिनिक नेरवा में दो दिन बैठेंगे स्त्री विशेषज्ञ चिकित्सक, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा लाभ
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए आशीष क्लिनिक नेरवा के माध्यम से एक खुशखबरी सामने आई है। जिसमे हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को आईजीएमसी व केएनएच शिमला से पासआउट स्त्री विशेषज्ञ(gynaecologist) डा0 पवन झालटा(MBBS,MS,OBG,GYNAE,,ENDOSCOPIC surgeon NEWLIFE HoSPITAL ROHRU)मौजूद रहेंगे। बता दें कि यूं तो चौपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते आम जनता को दिक्कत पेश आ रही है,लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल महिलाओं को होती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आशीष क्लिनिक नेरवा में स्त्री विशेषज्ञ को महीने में दो दिन उपस्थित रहने का निर्णय लिया गया। इस पहल के बाद महिलाओं को अपना इलाज करवाने के लिए शिमला नही जाना पड़ेगा।
यह जानकारी ओएचएम नेरवा(आशीष क्लीनिक) के डा0 आशीष चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि इस महीने की 25 तारीख को पहली ओपीडी होगी।