चौपाल के दूरदराज गांव पहुंची स्वास्थ्य वैन,की दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच
न्यूज़ लाइव7(विजेंद्र चौहान) : प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क मोबाइल वैन स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत बीते कल तहसील चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावग छम रोग के नावणी गांव में स्वास्थ्य वैन सुविधा के माध्यम से लगभग 55 रोगियों का निशुल्क बीपी( उच्च रक्तचाप) तथा मधुमेह( शुगर )की जांच की गई। आईजीएमसी शिमला से टीम में, एक डॉक्टर व एक फार्मासिस्ट के साथ यह मोबाइल वैन रोगियों की जांच करने के लिए नावणी पहुंची थी!! गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य वैन सुविधा का आरंभ किया गया है। इस प्रक्रिया में प्रदेश के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों का चयन किया जाता है।इसी कड़ी में इस बार ग्राम पंचायत जावग छमरोग (पुलबाहल ) के नावणी गांव का चयन किया गया था !! डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय आशा वर्कर्स मीरा शर्मा तथा रोशना चौहान के सहयोग से लगभग 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि सरकार भविष्य में भी यहां के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों व गांवो में इसी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगी। ताकि आम व गरीब लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए क्षेत्र से 100 किलोमीटर दूर शिमला ना जाना पड़े। स्थानीय आशा वर्कर रोशना चौहान ने बताया कि उन्हें निर्देश मिले हैं कि इस सुविधा को आशा वर्कर्स तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से आने वाले समय में भी क्षेत्र के दूरदराज गांव में आयोजित किया जाएगा। ताकि लोगों को घर द्वार पर ही सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।