
सैंज-सोलन मुख्य मार्ग पर शिलाबा के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 सोलन : रविवार शाम करीब 6 बजे सोलन मुख्य मार्ग पर शीला बाग के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत होने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप नo HP-08A 5387 सोलन से नेरवा की ओर जा रही थी कि शीला बाग के पास चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी पहचान विनोद कुमार पुत्र ध्यान सिंह गांव कांडा डाकघर मधाना तहसील नेरवा व दिलाराम गांव भूटाड़ लालौं,डाकघर मधाना तहसील नेरवा के रूप में हुई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों को खाई से बाहर निकालने में जुट गए। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।