चौपाल छात्र कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी का गठन,अंजली शर्मा को अध्यक्ष की कमान
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला : चौपाल छात्र कल्याण संघ की बैठक संजौली(शिमला) में संपन्न हुई, जिसमे चौपाल छात्र कल्याण संघ चेयरमैन अंकुश शर्मा पूर्व में चेयरमैन रहे शंकर पंडित, डीके ठाकुर,रोहित शर्मा व तपिंद्र शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अंजली शर्मा को अध्यक्ष, शुभम को उपाध्यक्ष, साया ठाकुर को सचिव,अदिति शर्मा, तनूजा व वंदना शर्मा को सह-सचिव बनाया गया, जबकि सुहानी पारसमणि को सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह जानकारी चौपाल छात्र कल्याण संघ की नवनियुक्त अध्यक्षा अंजली शर्मा ने दी। उधर नव-नियुक्त अध्यक्षा अंजली शर्मा ने एक ओर जहां अध्यक्ष बनाए जाने पर चौपाल छात्र कल्याण संघ का आभार जताया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि संघ को मजबूत बनाने के लिए वे तत्पर रहेंगी।