चौपाल के देवत स्कूल में शिविर का आयोजन, छात्रों को दी यातायात से सबंधित जानकारी
ब्यूरो न्यूज़ लाइव7 चौपाल : शिक्षा खंड चौपाल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवत में एक दिवसीय यातायात सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान समय में लगातार बड़ रही सड़क व दुर्घटनाओं के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की गई। शिविर में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तार और बिंदुवार जानकारी दी गई। स्कूली छात्रों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी और सावधानी के संदर्भ में विद्यालय परिसर से देवत बाजार तक जन जागरूकता संदेश रैली भी निकाली जिसमे छात्रों ने पेंटिंग व भाषण के द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के पालन व सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में चौपाल थाना प्रभारी शिवकुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को यातायात नियम,उल्लंघन और कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी राजेंद्र शर्मा, दिनेश व होमगार्ड नवीन ने भी बच्चों के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया। स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य बीएल शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।