सांसद से मिला पूर्व सैनिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल,नेरवा में सैनिक विश्राम गृह बनाने की की मांग
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : भुतपूर्व सैनिक संगठन चौपाल नेरवा व कुपवी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सुरेश कश्यप से नेरवा प्रवास के दौरान मिला और उनसे नेरवा में सैनिक विश्राम गृह निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को जानकारी देते हुए कहा कि नेरवा चौपाल विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु है और पूर्व सैनिकों की अधिकतर बैठकें नेरवा में ही आयोजित की जाती है। इसी के चलते बैठकों के आयोजनों व अन्य गतिविधियों के लिए नेरवा में सैनिक विश्राम गृह की आवश्यकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल में पूर्व सैनिकों की संख्या पांच सौ से अधिक है। संसद सुरेश कश्यप ने पूर्व सैनिकों की मांग को ध्यान पूर्वक सुना और नेरवा में सैनिक रेस्ट हाउस निर्माण के लिए जल्दी से केंद्र सरकार से धनराशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैप्टन रतनसिंह सिसोदिया, श्याम ब्रागटा, दयानंद सामटा,संतराम नेहटा, जगदीश सूद, श्याम सुंदर,मोहन सिंह सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद रहे।