दस फरवरी से होगा भरानू उत्सव,कब्बडी वॉलीबॉल और महिला रस्साकसी का होगा आयोजन
राजपूत राज त्यागी News live7 नेरवा : युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला -भरानू की बैठक 3 फरवरी शुक्रवार को अध्यक्ष जय लाल हरजेट की अध्यक्षता में भरानू में आयोजित की गई जिसमें सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया और भरानू उत्सव-2023 के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भरानू उत्सव का आयोजन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आयोजित किया जाना था लेकिन सभा के एक युवा सदस्य के आकस्मिक निधन की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। यूं तो यह उत्सव पहले से ही किसी खास दिवस और पर्व पर ही आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष खिलाड़ियों और दर्शकों की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए भरानू उत्सव का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक भरानू में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्सव में कब्बड्डी, वॉलीबॉल के अतिरिक्त महिलाओं के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। यह खेलकूद प्रतियोगिता पंचायत स्तरीय होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले की किसी भी पंचायत से खिलाड़ी भाग ले सकते है। सभी खिलाड़ियों को अपनी ग्राम पंचायत का पहचान प्रमाण अवश्य प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा बिना पहचान प्रमाण पत्र के खिलाड़ीयों को इस खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। महिलाओं के लिए 12 फरवरी को होने वाली रस्साकस्सी प्रतियोगिता ग्रामीण स्तरीय होगी। जिसमें विकास खंड चौपाल के सभी महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह भाग लें सकते हैं। कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 3,100/= और रस्साकस्सी प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 1,100/= रूपए निर्धारित किया गया है।
मालूम हुआ है कि कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिता के विजेता टीमों को 51 हजार का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीमों को 25 हजार का नकद पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की जाएंगी। रस्साकस्सी प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता को 51 सौ का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व अनुशासित टीम को ट्रॉफी तथा स्मृति चिन्हों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस वर्ष भरानू उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम को युवा सदस्य के आकस्मिक निधन की वजह से शामिल नहीं किया गया है। जबकि भविष्य में लोगों के मनोरंजन के लिए सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उधर प्रतियोगिता का शुभारंभ तथा समापन क्षेत्र के प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों द्वारा किया जायेगा।