उपमंडल के पुलबाहल में गौसदन का शुभारंभ, लावारिस गौवंश को मिलेगा आसरा
News live 7 पुलबाहल : शिरगुल गौ समिति बाहल ने लावारिस पशुओं को सहारा देने के लिए पुलबाहल के शिहली नामक स्थान में गौसदन का निर्माण किया है। बाहल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावग छ्मरोग,थुंदल, सरी व ग्राम पंचायत जोड़ना की एक मात्र गौशाला में पांच दर्जन से अधिक लावारिस पशुओं को आसरा दिया गया है। इसी के चलते आज समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की टीम ने उपरोक्त गौशाला का दौरा किया तथा सभी पशुओं की टैगिंग की और उनका टीकाकरण भी किया गया। गौसदन में रखे गए गौवंश की टैगिंग कर लेने के बाद आधिकारिक रूप से शिरगुल गौ सेवा समिति को इन सभी बेसहारा गौवंश के पालन पोषण का मालिकाना हक मिल चुका है। सन्नद रहे कि बाहल परगना में कोई गौशाला न होने के कारण लावारिश गौवंश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर सर्दियों के दिनों में ये पशु बर्फबारी के बीच ही ठिठुरते नजर आते थे। ऐसे गौवंश का सहारा बना बाहल विकास मंच और शिरगुल गौसेवा समिति। गौ सेवा समिति के गठन के बाद सभी गौ सेवक इन की सेवा में जुट गए । उधर समिति के अध्यक्ष अरुण रमाइक ने जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालन विभाग की टीम ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर 60 से अधिक पशुओं का टीकाकरण व टैगिंग की